आसान लोन : कोरोना संकट में ये बड़ा बैंक दे रहा है 5 लाख तक का लोन


 


नई दिल्ली। संकटकाल के इस दौर में बैंक तरह-तरह से लोगों की वित्तीय मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा भी आगे आया है। कोरोना में ग्राहकों की मदद करने के लिए देश के सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए लोन स्कीम पेश की है। इस स्कीम के तहत आपको बैंक की ओर से सस्ते में लोन मिल जाएगा। बैंक ने इस लोन को बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19 के नाम से लॉन्च किया है।


बैंक ने जारी किया बयान- बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस लोन का उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों के लिए लिक्विडिटी की दिक्कत के मामले में राहत देना है। इस स्कीम के तहत बैंक ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इसके लिए वे अपनी मौजूदा ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटेल लोन ग्राहक हैं तो आप इस योजना का लाभ 30 सितंबर 2020 तक उठा सकते हैं।


ये ग्राहक ले सकते हैं लोन- BoB की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की इस सुविधा का लाभ वह ग्राहक ले सकते हैं, जिन्होंने होम लोन,लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या ऑटो लोन लिया हुआ है. इसके साथ ही उनका क्रेडिट स्कोर 650 या फिर इससे ज्यादा हो। बैंक ने ग्राहकों को लिक्विडिटी की समस्या को दूर करने के लिए इस स्कीम की पेशकश की है।


इन बातों का रखें ध्यान-


1. ग्राहक का बैंक के साथ कम से कम 6 महीनों से संपर्क हो।


2. बैंक इस लोन पर तीन महीने का मोरेटोरियम भी दे रही है।


3. यह लोन सुविधा 5 साल के लिए है।


4. आपको ये लोन अधिकतम 60 महीनों में चुकाना होगा।


5 लाख तक का ले सकते हैं लोन- बैंक की ओर से जारी किए गए इस लोन में आप कम से कम 25 हजार रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यह एक स्पेशल पर्सनल लोन है, इसलिए इस लोन पर ब्याज बैंक की नियमित पर्सनल लोन योजनाओं की तुलना में कम है। साथ ही लोन पर आपको बतौर प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये+जीएसटी भी ग्राहकों को देना होगा